हटवार स्टेशन

हटवार स्टेशन बंगाल के जिला उत्तर दिनाजपुर में है। ये स्टेशन बिहार सीमा से सटा है  और येन एन 31 के पास में है और ज़्यादा भीर वाला स्टेशन नहीं है। यहां पर सिर्फ तीन पैसेंजर गाड़ियां रुकती है पहली ट्रेन जो एक सिलीगुड़ी से कटिहार सुबह 6:12  रुकते हुए और कटिहार से सिलीगुड़ी रुकते हुए रात में 8:52 तक चलती है।
दूसरी ट्रेन जो एनजेपी से मालदह सुबह 8:47 रुकते हुए और मालदह से रात 7:15 रुकती है।
तीसरी ट्रेन जो मालदह कोर्ट से सिलिगुड़ी दोपहर 11:40 में रुकती है और 12:50 सिलिगुड़ी से मालदह कोर्ट तक चलती है।
इस स्टेशन में जीतने भी स्टाफ है वह सब के सब बिहार से आए हुए है और सब अच्छे और ज़्यादा पढ़े लिखें एंशान है, और यहां पर स्टाफ को रहने के लिए रेलवे सरकार के तरफ से एक एक रूम भी मिला है जो ठीक ठाक होता है।



Comments

Popular posts from this blog

Kanki Baba RamDev Mandir, Kanki Dham

हनुमान,पीपल ट्री

Kanki